आँखों से तुझ को याद मैं करता हूँ रोज़-ओ-शब
बेदीद मुझ से किस लिए बेगाना हो गया
Tag: hindi mein missing you shayari
मुलाक़ात शायरी – कुछ चेहरे कभी भुलाये नहीं
कुछ चेहरे कभी भुलाये नहीं जाते,
कुछ नाम दिल से मिटाए नहीं जाते.
अब बात या मुलाक़ात हो या न हो…,
प्यार के चिराग कभी बुझाये नहीं जाते.
शाम शायरी – रखकर हसरत की राह पर
रखकर हसरत की राह पर चिराग,
सुबह-शाम तेरे मिलने की दुआ करते है..
हसरत शायरी – मत पूछ कैसे गुज़र रहा
मत पूछ कैसे गुज़र रहा है हर पल मेरा तेरे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी मिलने की तमन्ना…
मुनासिब शायरी – हजूम ए दोस्तों से जब
हजूम ए दोस्तों से जब कभी फुर्सत मिले
अगर समझो मुनासिब तो हमें भी याद कर लेना
बेचैनियाँ शायरी – बेचैन उमंगों को बहला के
बेचैन उमंगों को बहला के चले जाना,
हम तुमको न रोकेंगे बस आ के चले जाना.
मुसलसल शायरी – दर्द है…या तेरी तलब.. जो
दर्द है…या तेरी तलब..
जो भी है, मुसलसल है..
सहर शायरी – आज भी मैं तेरा इंतजार
आज भी मैं तेरा इंतजार करता हूँ
शामों-सहर खुद को बेकरार करता हूँ
जी रहा हूँ तन्हा ख्यालों में तेरे
शायद मैं अब भी तुमसे प्यार करता हूँ
किनारा शायरी – बहुत दूर है मेरे शहर
बहुत दूर है मेरे शहर से तेरे शहर का किनारा
फिर भी हम हवा के हर झोंके से तेरा हाल पूछते है
मुद्दत शायरी – कभी आना तुम मेरी गली
कभी आना तुम मेरी गली से होकर गुज़ारना
एक मुद्दत हो गयी मुझे ज़िन्दगी देखे हुए