कितनों ने ही खरीदा सोना
मैने एक ‘सुई’ खरीद ली,
सपनों को बुन सकूं जितनी
उतनी ‘डोरी’ खरीद ली
सब ने जरूरतों से ज्यादा
बदले नोट
मैंने तो बस अपनी
ख्वाहिशे बदल ली
शौक- ए- जिन्दगी
कुछ कम कर लिए,
फिर बगैर पैसों में ही
‘सुकून-ए-जिन्दगी’ खरीद ली
Shayari Collection In Hindi
कितनों ने ही खरीदा सोना
मैने एक ‘सुई’ खरीद ली,
सपनों को बुन सकूं जितनी
उतनी ‘डोरी’ खरीद ली
सब ने जरूरतों से ज्यादा
बदले नोट
मैंने तो बस अपनी
ख्वाहिशे बदल ली
शौक- ए- जिन्दगी
कुछ कम कर लिए,
फिर बगैर पैसों में ही
‘सुकून-ए-जिन्दगी’ खरीद ली
शिकायत न करता ज़माने से कोई
अगर मान जाता मनाने से कोई
फिर किसी को याद करता न कोई
अगर भूल जाता भुलाने से कोई
अल्लाह ज़िन्दगी से कब तक निभाऊं मैं
किस बेवफा के साथ मेरा नाम लिख दिया
तक़सीम हो रही थीं खुदाई की नेमतें
इक इश्क़ बच गया सो मेरे नाम लिख दिया
अरसा बीता ज़िंदगी बीती, सब कुछ बीत गया,
मगर फिर भी,
जो इश्क़ में बीती, वो इश्क़ ही जाने,
या वो जाने जिस पर बीती
हाथ भर का फासला उम्र तलक चलता रहा
एक कतरा आंसू का रात भर छलकता रहा
नींद आई कि ख्वाब आए कि विस्ल-ए-यार हुआ
मन यूंही नहीं रात भर तेरे ख्याल में भटकता रहा
गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है
फिर उसने किताबों पे मेरा नाम लिखा है
यह दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है ।।
जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो
ये अंदाज है जीने का
ना खुद रहो उदास ना दूसरों को रहने दो
कितना अधूरा लगता है जब
जिंदगी हो और प्यार ना हो,
बादल हो और बरसात ना हो,
आँखे हो और ख्बाब ना हो
कोई अपना हो और पास ना हो
पत्थर मुश्किल का सीढ़ी बन जाए ।
खुद को जरा हुनरमंद कर लो ।।
सितारे तेरे बुलंदी पर ।
इरादे भी बुलंद कर लो ।।
जिसे तुम इश्क करो वो मोहब्बत
जो तुम्हे इश्क करे उस का क्या..?
जिसके लिए तुम रोए वो मोहब्बत
जो तुम्हारे लिए रोए उसका क्या….