पर्दे में छुपे चेहरे को पहचान गए हैं
अब उनकी हक़ीक़त को भी हम जान गए हैं
Tag: हक़ीक़त पोएट्री इन हिंदी
हक़ीक़त शायरी – हक़ीक़त में कहाँ सब हासिल
हक़ीक़त में कहाँ सब हासिल हुआ है
इसलिए भी ख़्वाबो में बसर करते हैं
हक़ीक़त शायरी – हक़ीक़त हो तुम कैसे तुझे
हक़ीक़त हो तुम कैसे तुझे सपना कहूँ
तेरे हर दर्द को और आह को मै अपना कहूँ
सब कुछ क़ुर्बान है तेरे ऐतबार पर
कौन है तेरे सिवा जिसे मै अपना कहूँ
हक़ीक़त शायरी – ये तेरा खेल ना बन
ये तेरा खेल ना बन जाए हक़ीक़त एक दिन,
रेत पे लिख के मेरा नाम मिटाया ना करो
हक़ीक़त शायरी – चाहते वो ही ज़िंदगी में
चाहते वो ही ज़िंदगी में अपनाये
आप जिसे हक़ीक़त बना पायें