जिसने मेरी आँखों की शरारत नहीं देखी,
वो लाख कहें पर…
उन्होंने मेरी मोहब्बत नहीं देखी..
Tag: शरारत शायरी कलेक्शन
शरारत शायरी – जिस दिन बंद कर ली
जिस दिन बंद कर ली हमने आंखें.
कई आँखों से उस दिन आंसु बरसेंगे.
जो कहते हैं के बहुत तंग करते है हम..
वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे
शरारत शायरी – फिर वही दिल की गुज़ारिश,
फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका ग़ुरूर,
फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर..
शरारत शायरी – मेरा दिल एक मासुम सा
मेरा दिल एक मासुम सा बच्चा..
तुझे सोचता है शरारत की तरह…
शरारत शायरी – ज़िन्दगी तो हमारी भी शानदार
ज़िन्दगी तो हमारी भी शानदार थी,
मगर मोहब्बत ने बीच में शरारत कर दी…
शरारत शायरी – दिल शरारत पर उतर आया
दिल शरारत पर उतर आया है
कहो तो महफ़िल में नाम ले लूँ तुम्हारा
शरारत शायरी – शरारत लेके उनका…आँखों में यूँ
शरारत लेके उनका…आँखों में यूँ देखना तौबा…
इलाही हम उन्हेँ देखें.. क़ि.. उनका “देखना” देखें…?
शरारत शायरी – हमारी गलतियों से कही टूट
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना
शरारत शायरी – अंदाज़ बदलने लगते हैं आँखों
अंदाज़ बदलने लगते हैं आँखों में शरारत रहती है
चेहरे से पता चल जाता है जब दिल में मोहब्बत होती है
शरारत शायरी – तुम तो शरारत पे उतर
तुम तो शरारत पे उतर आए,
ये कैसी चाहत पे उतर आए,
दिल क्या दिया तुम्हें अपना,
तुम तो हुकूमत पे उतर आए