काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मुहब्बत की ठंड,
और तू तड़प कर माँगे मुझे कम्बल की तरह..
Tag: रोमांटिक शेर हिंदी में
ख़्वाब शायरी – ख्वाबों में बना ली, आँखो
ख्वाबों में बना ली, आँखो में सज़ा ली,
तस्वीर तेरी हमने, इस दिल में बसा ली
इजाज़त शायरी – सारे जज़्बों के बाँध टूट
सारे जज़्बों के बाँध टूट गए,
उस ने बस ये कहा इजाज़त है..
गुलशन शायरी – सफर वहीं तक है जहाँ
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारो फूल है गुलशन मे मगर,
खूशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो..
शरारत शायरी – फिर वही दिल की गुज़ारिश,
फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका ग़ुरूर,
फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर..
हसरत शायरी – हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवानी की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की
सदा शायरी – ठहर जाऊँ तेरे जेहन में
ठहर जाऊँ तेरे जेहन में एक आवाज बनकर मैं,कि…,
जब भी कोई पुकारे… मेरी ही सदा सुनाई दे तुम्हें
मंसूब शायरी – जिस तरह रगों में खून
जिस तरह रगों में खून रहता है
इस तरह तेरी चाहत का जुनून रहता है
ज़िंदगी की हर ख़ुशी मंसूब है तुमसे
बात हो तुमसे तो दिल को सुकून रहता है
गुलशन शायरी – बाँध कर रख ली है
बाँध कर रख ली है मैंने अपनी आँखों में ख़ुशबू तेरी
अब महका सा रहता हूं मैं भी किसी गुलशन की तरह
वस्ल शायरी – कहाँ हम कहाँ वस्ल-ए-जानाँ की
कहाँ हम कहाँ वस्ल-ए-जानाँ की ‘हसरत’
बहुत है उन्हें इक नज़र देख लेना