मुहब्बत शायरी – काश तुझे सर्दी के मौसम

काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मुहब्बत की ठंड,
और तू तड़प कर माँगे मुझे कम्बल की तरह..

मुहब्बत शायरी – मेरे दिल मे तस्वीर है

मेरे दिल मे तस्वीर है तेरी, निगाहों मे तेरा ही चेहरा है
नशा आँखों मे मुहब्बत का, वफ़ा का रंग कितना सुनहरा है

मुहब्बत शायरी – यूँ तो बहुत से रास्ते

यूँ तो बहुत से रास्ते है उस तक जाने के,
लेकिन राह-ऐ-मुहब्बत से जाना, फासला कम पड़ेगा