सदा-ए-गुम्बद-ए-ताबीर सुन रहा हूँ मैं,
फ़ज़ा-ए-ख़्वाब में किरनों का जाल रौशन है
Tag: ताबीर हिंदी स्टेटस
ताबीर शायरी – वो एक शख़्स हसीं ख़्वाब
वो एक शख़्स हसीं ख़्वाब जैसा,
जिसकी ताबीर है ना’मुमकिन,
ताबीर शायरी – दर-ब-दर हो गए ताबीर की
दर-ब-दर हो गए ताबीर की धुन में कितने
इन हसीं ख़्वाबों से बढ़ कर कोई सफ़्फ़ाक नहीं
ताबीर शायरी – ताबीर जो मिल जाये तो
ताबीर जो मिल जाये तो एक ख़्वाब बहोत था
जो शख़्स गवाँ बैठा हूँ नायब बहोत था
ताबीर शायरी – नींद जब ख़्वाबों से प्यारी
नींद जब ख़्वाबों से प्यारी हो तो ऐसे अहद में
ख़्वाब देखे कौन और ख्व़ाबों को दे ताबीर कौन