हम ने माना कि तग़ाफ़ुल न करोगे लेकिन
ख़ाक हो जाएँगे हम तुम को ख़बर होते तक
Tag: तग़ाफ़ुल हिंदी शायरी
तग़ाफ़ुल शायरी – कौन काफ़िर तुझे इल्ज़ाम-ए-तग़ाफ़ुल देगा, जो
कौन काफ़िर तुझे इल्ज़ाम-ए-तग़ाफ़ुल देगा,
जो भी करता है मोहब्बत से गिला करता है
तग़ाफ़ुल शायरी – नहीं है ये क़ातिल तग़ाफ़ुल
नहीं है ये क़ातिल तग़ाफ़ुल का वक़्त
ख़बर ले कि बाक़ी अभी जान है
तग़ाफ़ुल शायरी – वो सादगी से तग़ाफ़ुल को
वो सादगी से तग़ाफ़ुल को नाज़ कहते हैं
मगर सिखाती है शोख़ी कि इम्तिहाँ कहिए
तग़ाफ़ुल शायरी – देखे तो कोई उसके तग़ाफ़ुल
देखे तो कोई उसके तग़ाफ़ुल की शोख़ियाँ,
वो ख़्वाब में भी आया तो मुँह मोड़ कर गया
तग़ाफ़ुल शायरी – तेरे अंदाज़े तग़ाफ़ुल का सहारा
तेरे अंदाज़े तग़ाफ़ुल का सहारा लेकर
तेरी फ़ितरत ना बदल दूँ तो मेरा नाम नहीं