आँखों से तुझ को याद मैं करता हूँ रोज़-ओ-शब
बेदीद मुझ से किस लिए बेगाना हो गया
Category: Missing You Shayari
Hindi Shayari – कुछ तो हवा भी सर्द थी
कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तिरा ख़याल भी,
दिल को ख़ुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी..!!
Best Hindi Shayari – अब रिहा कर दो अपने “ख्यालो” से मुझे
अब रिहा कर दो अपने “ख्यालो” से मुझे ……..!!!
लोग सवाल करने लगे हैं
*कि कहाँ रहते हो आज कल..!!!!*
Best Hindi Shayari – जब कभी मौसम में खुशबू बिखर जाए
जब कभी मौसम में खुशबू बिखर जाए,
जब कभी चांदनी रात निखर जाए,
जब बेवजह ये धड़कन मचल जाए,
तो समझ लेना हमने आपको याद किया ….
मुलाक़ात शायरी – कुछ चेहरे कभी भुलाये नहीं
कुछ चेहरे कभी भुलाये नहीं जाते,
कुछ नाम दिल से मिटाए नहीं जाते.
अब बात या मुलाक़ात हो या न हो…,
प्यार के चिराग कभी बुझाये नहीं जाते.
शाम शायरी – रखकर हसरत की राह पर
रखकर हसरत की राह पर चिराग,
सुबह-शाम तेरे मिलने की दुआ करते है..
हसरत शायरी – मत पूछ कैसे गुज़र रहा
मत पूछ कैसे गुज़र रहा है हर पल मेरा तेरे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी मिलने की तमन्ना…
मुनासिब शायरी – हजूम ए दोस्तों से जब
हजूम ए दोस्तों से जब कभी फुर्सत मिले
अगर समझो मुनासिब तो हमें भी याद कर लेना
बेचैनियाँ शायरी – बेचैन उमंगों को बहला के
बेचैन उमंगों को बहला के चले जाना,
हम तुमको न रोकेंगे बस आ के चले जाना.
मुसलसल शायरी – दर्द है…या तेरी तलब.. जो
दर्द है…या तेरी तलब..
जो भी है, मुसलसल है..