
Sad Love Shayari Wallpaper – Heart Broken Hindi Shayari Status For Girlfriend
हम थक गये है प्यार अपना जताते जताते,
ना वो हामी भर्ते ना वो शिकवा जताते,
हाल दिल का मेरे सारा जानते है वो,
पर अपना हाले-दिल ना कभी भी बताते😢
Shayari Collection In Hindi
हम थक गये है प्यार अपना जताते जताते,
ना वो हामी भर्ते ना वो शिकवा जताते,
हाल दिल का मेरे सारा जानते है वो,
पर अपना हाले-दिल ना कभी भी बताते😢
सब खामोश हैं यहाँ कोई आवाज नहीं करता
सच कहकर किसीको कोई नाराज नहीं करता
इस कदर बिका है इंसान दौलत के हाथों कि
किसी मुफ़्लिस का चारागर इलाज नहीं करता
शर्म समझे तेरे तग़ाफ़ुल को
वाह क्या होशियार हम भी हैं
तुम अगर अपनी ख़ू के हो माशूक़
अपने मतलब के यार हम भी हैं
मुसाफ़िर हूँ दोस्तों
मलाल तो होगा
आज रुठी है तक़दीर तो क्या
कल तक़दीर को हम पे भी नाज होगा
ना शौक दीदार का,
ना फिक्र जुदाई की,
बड़े खुश नसीब हैं वो लोग …
जो मोहब्बत नहीँ करते…
दरमियाँ फासलों की उठती दीवार थी
और मेरे दिल की बनती मज़ार थी
फ़क्त मैं ही नहीं था कल बेचैन बहुत
कल तो शब भी बहुत बेक़रार थी
इतना दर्द न दे मुझे, बेदर्द न हो जाऊ
तेरी हर खबर,फिर बेखबर न हो जाऊ
उम्र ही गुज़र जाती है एतबार करने मे
फिर कैसे टूट के अब मै बेफिक्र हो जाऊ
जिस दिन बंद कर ली हमने आंखें.
कई आँखों से उस दिन आंसु बरसेंगे.
जो कहते हैं के बहुत तंग करते है हम..
वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारो फूल है गुलशन मे मगर,
खूशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो..
अकेले हम ही शामिल नहीं हैं
इस जुर्म में जनाब,
नजरें जब भी मिली थी
मुस्कराये तुम भी थे।