इतना दर्द न दे मुझे, बेदर्द न हो जाऊ
तेरी हर खबर,फिर बेखबर न हो जाऊ
उम्र ही गुज़र जाती है एतबार करने मे
फिर कैसे टूट के अब मै बेफिक्र हो जाऊ
Tag: sad shayari in hindi
गुफ़्तुगू शायरी – ज़िंदगी भर तो हुई गुफ़्तुगू
ज़िंदगी भर तो हुई गुफ़्तुगू ग़ैरों से मगर
आज तक हम से हमारी न मुलाक़ात हुई
शाद शायरी – तुम गै़र के घर बैठ
तुम गै़र के घर बैठ के दिल शाद करोगे
हम कौन है हमें क्यों याद करोगे
मुंतज़िर शायरी – मुंतज़िर जिनके हम रहे उनको, मिल
मुंतज़िर जिनके हम रहे उनको,
मिल गए और हमसफ़र शायद
Best Sad Shayari – जो भी मिला वो हम से खफा मिला
जो भी मिला वो हम से खफा मिला,
देखो दोस्ती का क्या सिला मिला,
उम्र भर रही फ़क़त वफ़ा की तलाश,
पर हर शख्स मुझको बेवफ़ा मिला.
Best Hindi Shayari – इक उम्र तक में उस की ज़रूरत बना रहा
इक उम्र तक में उस की ज़रूरत बना रहा
फिर यूँ हुआ कि उस की ज़रूरत बदल गई
नशेमन शायरी – तेरे दर के बाहर भी
तेरे दर के बाहर भी दुनिया पड़ी है
कहीं जा रहेंगे ठिकाने बहुत हैं
मेरा एक नशेमन जला भी तो क्या है
चमन में अभी आशियाने बहुत हैं
लिबास शायरी – आज अभी उनकी नज़र में
आज अभी उनकी नज़र में राज़ वही था,
चेहरा वही था चेहरे का लिबास वही था,
कैसे उन्हें बेवफा कह दूं
आज भी उनके देखने का अंदाज़ वही था
हरजाई शायरी – ये इनायत भी नही कम
ये इनायत भी नही कम मेरे हरजाई की
जख्म देता है मगर दाम नही लेता है…
जो कि रूसवाई से डरता तो है बहोत वो
वह मेरा नाम सरेआम नहीं लेता है…
इंतिक़ाम शायरी – हम भटक कर जुनूँ की
हम भटक कर जुनूँ की राहों में
अक़्ल से इंतिक़ाम लेते हैं