मुंतज़िर जिनके हम रहे उनको,
मिल गए और हमसफ़र शायद
Tag: hindi sad shayari
Hindi Sad Shayari – ये दिल बुरा सही सर-ए-बाज़ार तो न कह
ये दिल बुरा सही सर-ए-बाज़ार तो न कह
आख़िर तु इस मक़ान में कुछ दिन रहा तो है
Hindi Shayari – तुम्हारी मोहब्बत की बाजी
तुम्हारी मोहब्बत की बाजी को यार मान गए….
खुद तो वादो से बँधे नही,,हमे यादो से बाँध गए..!
लिबास शायरी – आज अभी उनकी नज़र में
आज अभी उनकी नज़र में राज़ वही था,
चेहरा वही था चेहरे का लिबास वही था,
कैसे उन्हें बेवफा कह दूं
आज भी उनके देखने का अंदाज़ वही था
नशेमन शायरी – तेरे दर के बाहर भी
तेरे दर के बाहर भी दुनिया पड़ी है
कहीं जा रहेंगे ठिकाने बहुत हैं
मेरा एक नशेमन जला भी तो क्या है
चमन में अभी आशियाने बहुत हैं
हरजाई शायरी – ये इनायत भी नही कम
ये इनायत भी नही कम मेरे हरजाई की
जख्म देता है मगर दाम नही लेता है…
जो कि रूसवाई से डरता तो है बहोत वो
वह मेरा नाम सरेआम नहीं लेता है…
इंतिक़ाम शायरी – हम भटक कर जुनूँ की
हम भटक कर जुनूँ की राहों में
अक़्ल से इंतिक़ाम लेते हैं
मुफ़्लिस शायरी – तेरे फ़िराक़ में जैसे ख़याल
तेरे फ़िराक़ में जैसे ख़याल मुफ़्लिस का
गई है फ़िक्र-ए-परेशाँ कहाँ कहाँ मेरी
लम्हा शायरी – मैंने उस शख्स को कभी
मैंने उस शख्स को कभी हासिल ही नहीं किया,
फिर भी हर लम्हा लगता है कि, मैंने उसे खो दिया
गुलशन शायरी – न गुल अपना न खार
न गुल अपना न खार अपना, न जालिम बागबाँ अपना,
बनाया आह किस गुलशन में हमने आशियाँ अपना