फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका ग़ुरूर,
फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर..
Tag: best hindi shayari
Best Hindi Shayari – महके हुए लम्हों के सफ़र से गुजरेगा
महके हुए लम्हों के सफ़र से गुजरेगा
दिल जब तेरी राहगुजर से गुजरेगा
तेरा जिक्र तो एक हवा का झोंका है
खुशबू फैलायेगा, जिधर से गुजरेगा
Romantic Shayari – चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को बिखराओ किसी दिन
चेहरे पे मेरे ज़ुल्फ़ को बिखराओ किसी दिन,
क्या रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन..
Best Hindi Shayari – अपने हाथों से यूं चहरे को छुपाते क्यों हो
अपने हाथों से यूं चहरे को छुपाते क्यों हो
मुझ से शर्माते हो तो सामाने आते क्यों हो
तुम कभी मेरी तरह कर भी लो इक़रार-ए-वफ़ा
प्यार करते हो तो फिर प्यार छुपाते क्यों हो
Best Hindi Shayari – देख कर तुमको यकीं होता है
देख कर तुमको यकीं होता है
कोई इतना भी हसीं होता है
देख पाते हैं कहाँ हम तुमको
दिल कहीं होश कहीं होता है
Hindi Shayari – तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ.
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ..
जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ..
मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह..
तमाम उमर बस इक मुलाकात में गुजार लूँ….!!
Best Hindi Shayari – सौ दर्द हैं मुहब्बत में
सौ दर्द हैं मुहब्बत में…..बस एक राहत तुम हो….
नफ़रतें बहुत हैं जहाँ में…. बस एक चाहत तुम हो..
Sad Shayari – सारी दुनिया के हैं
सारी दुनिया के हैं वो मेरे सिवा
मैं ने दुनिया छोड़ दी जिन के लिए
Best Hindi Shayari – इक उम्र तक में उस की ज़रूरत बना रहा
इक उम्र तक में उस की ज़रूरत बना रहा
फिर यूँ हुआ कि उस की ज़रूरत बदल गई