इतने सादा भी नहीं हम कि भटक कर रह जायें,
कोई मंजिल न सही, पर राहगुज़र रखते हैं..
Tag: उर्दू शब्द राहगुज़र शायरी
राहगुज़र शायरी – कठिन है राहगुज़र थोड़ी दूर
कठिन है राहगुज़र थोड़ी दूर साथ चलो
बहुत बड़ा है सफ़र थोड़ी दूर साथ चलो
तमाम उम्र कहाँ कोई साथ देता है
मैं जानता हूँ मगर थोड़ी दूर साथ चलो
राहगुज़र शायरी – न मंज़िल का पता है
न मंज़िल का पता है न किसी राहगुज़र का
बस एक थकन है कि जो हासिल है सफ़र का